BRAHAMAND RAKSHAK SERIES ft. RC Characters Episode - 1

                Part- 1 (INTRODUCTION)
                Writer-VASUDEV YADAV

                 शीर्षक -      ध्रुव कौन है
                     नायक या रक्षक
   (Who is "Dhruv" - Protagonist or Savior)

यह कहानी शुरू होती है ध्रुव से....

ध्रुव राजनगर जा रहा था,रास्ते मै वो देखता है कि कुछ गुंडे किसी पर हमला कर रहे थे,और उसे मदद कि जरुरत थी|
ध्रुव उसे बचा लेता है पर गुंडे भाग जाते हैं,वो डॉ.अनीस (राजनगर कि AGANT लैब के प्रमुख वैज्ञानिक) थे|

SP मेहरा ध्रुव से पूछताछ करते हैं और उसके प्रयास कि सराहना करते हैं,पूछताछ के बाद SP मेहरा ध्रुव से कहते हैं कि अगर वो चाहे तो उनके घर परएक PAYING GUEST के तौर पर रह सकता है,जहाँ वे अपनी पत्नी और बेटी जो BOARDING SCHOOL मैं 12th की छात्रा थी|
ध्रुव ये PROPOSAL स्वीकार कर लेता है|तो यह है कहानी की नींव.....अब मैं आपको बताता हूँ कहानी की कुछ प्रमुख और जरुरी धटनाऐ।ध्रुव अपनी व्यक्तिगत जासूसी संस्था शुरू करता है,और डॉ.अनीस उसे अपने हमलावरों को खोजने का काम देते हैं जिन्होंने उन पर हमला किया था....

ध्रुव उन गुंडों द्वारा छोड़े गए सुरागों का पीछा करते हुए मुंबई पहुँचता है,जहाँ स्टेशन के बाहर 10-12 गुंडे उसपर हमला करते हैं....ध्रुव उनसे लड़ रहा होता है की अचानक एक अजनबी लड़ाई के बीच मैं आकर ध्रुव की मदद करता है,और वो दोनों आसानी से उनगुंडों को हरा देते हैं..
...मदद करने वाले व्यक्ति का नाम सूरज था{जिसके बाद ध्रुव और सूरज का दोस्त बन जाते हैं} ध्रुव वावस AGANT लैब पहुंचता है,क्यूंकि उसे सूचना मिली थी की वहाँ कुछ गङबङ होने वाली है,और वो सही था वहाँ कुछ घुसपैठिये थे...ध्रुव उनको रोकने कि कोशिश करता है पर वो भागने मैं सफल हो जाते हैं....

डॉ.अनीस ध्रुव का धन्यवाद करते हैं और उसे अपने दोस्त इंस्पेक्टर अमर से मिलवाते हैं,ध्रुव उनको बताता है कि वोजानता है इस सबके पीछे विदूषक का हाथ है...इंस्पेक्टर अमर कहता है कि वो जानता है विदूषक कहाँ मिल सकता है....
ध्रुव और इन्स. अमर दोनों मिलकर विदूषक के ठिकाने पर छापामारते हैं और उसे पकड़ लेते हैं,पर अमर द्वारा पूछताछ करने पर पता चलता है कि विदूषक तो एक मोहरा है,असली षड्यंत्रकर्ता कोई और है,जो अभी पकड़ से बाहर है|
अमर ये बात अपने दोस्त ध्रुव को बताता है जो कि इसी केस परकाम कर रहा है|ध्रुव सुरागों कि तलाश कर रहा था,वो शक के आधार पर एक जगह पहुँचता है जहाँ आभूषणों कि नीलामी हो रही थी...

वो कुछ चीजों पर गौर करता है और इमारत कि छत पर जाकर इंतजार करने लगता है..अचानक उसे एक बिल्ली कि परछाई दिखाई देती है,वो कुछ और सोचपता उस से पहले ही वो परछाई उस पर हमला कर देती है,और वो बिल्ली कि परछाई एक बड़ी बिल्ली मै बदलने लगती है,या आप कहसकते हैं.....

CAT WOMAN इस से पहले कि ध्रुव खुद को संभाल पाता वो हवा मैं ही गायबहो गई (भाग गई).....
ध्रुव कैट वुमन से हुई अपनी लड़ाई के बारे मैइन्स. अमर को बताता है,अमर उसे बताता है कि वो जिस आदमी के लिए काम कर रही है कोई भी उसका नाम नहीं जानता,लेकिन जो भीउसके लिए काम करते हैं वो उसे बॉस बुलाते हैं....

और जो कैटवुमन तुमने देखी वो अपराधियों के बीच ब्लैककैट के नाम से प्रसिद्द है,और कई गुनाहों मैं मुख्य अपराधी है,लेकिन हमारे पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है,यहाँ तक कि कोई भी इन कहानियों पर यकीन नहीं करना चाहता.....

अगले दिन जब श्वेता गर्मी कि छुट्टियों मै घर वापस आती हैतो उसे पता चलता है कि उसके घर पर नया
paying guestआया है,जिस से उसका मूड खराब हो जाता है,इसलिए वह समय गुजारने के लिए राजनगर संग्रहालय मै जाती है,संग्रहालय के बाहर कुछ गुंडे उसे छेड़ते हैं,श्वेता पलटकर जवाब देती है,जिस से वो गुंडे उसका रास्ता रोक लेते हैं....

इस से पहले कि वो कुछ करे एक पहलवान जैसा लड़का (सूरज) उन गुंडों पर टूट पड़ता है,श्वेता भी उसकी मदद करती है आखिर वह भी BLACK BELT है.....

सूरज श्वेता को बताता है कि वो मुंबई से राजनगर अपने दोस्त से मिलने आया है,बातों बातों मै श्वेता सूरज को बताती है कि उसका पसंदीदा
MUSIC ALBUM "THE CROW" है,
सूरज बताता है कि ये उसका भी FAVORITE है|

उसी रात...

सूरज अपने चेहरे को पूरी तरह छिपाते हुए MUSEUM मै जाता है जहाँ उसका सामना ब्लैक कैट से होता है,उनके बीच लड़ाई होती है,आखिर मै ब्लैक कैट सूरज को फर्श पर पटक कर भाग जाती है....
सायरन कि आवाज़ सुनकर सूरज भी भाग जाता है.....
वो MUSEUM जानवरों के उपकरणों का था इसलिए सूरज (डोगा)भी वहाँ था,क्यूंकि वहाँ कई पुरानी और खास चीज़े थी जिनमे से एक थी
DOG WHISTLE.....

ठीक उसी समय किसी और जगह....

एक अजनबी ध्रुव पर उसके ऑफिस मै हमला करता है,जब दोनों के बीच रोमांचक लड़ाई हो रही होती है तभी कोई दरवाजे पर दस्तक देता है,जिसका फायदा उठाकर वो अजनबी अँधेरे मैंगायब हो जाता है..

******To Be Continue******

Comments